India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक पुजारी की मौत हो गई। पुजारी बाइक पर सवार होकर हांसी से हिसार शनिदेव मंदिर में गया था। मंदिर से वापस लौटते वक्त हांसी के गीता चौक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। हांसी में हुए सड़क हादसे में पुजारी सुभाष की मौत हो गई। सुभाष शहर की जगदीश कॉलोनी में रहते हैं और रोजाना की तरह शनि मंदिर में पूजा-अर्चना और फेरी लगाने जा रहे थे। बाइक सवार पुजारी सुभाष को शहर के गीता चौक पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। संयोग से हिसार से आ रही एक निजी एम्बुलेंस भी वहां रुक गई। जिसने पुजारी सुभाष को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के बेटे मिट्ठू ने बताया कि उनके पिता हर मंगलवार और शनिवार को शनिदेव मंदिर में फेरी लगाने जाते थे। सुभाष के परिवार में तीन बच्चे हैं- दो विवाहित बेटियां और एक अविवाहित बेटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…