India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi : औद्योगिक नगरी के सेक्टर 13-17 में 9 दिसंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। पार्किंग से लेकर सभा सटल तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर चीज व्यवस्था में है। सभी प्रकार की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। अधिकारियों की ड्यूटी संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री का पानीपत में आगमन गौरव की बात है। ऐतिहासिक धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत करके देश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात देंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम होगा। इस बात को लेकर विशेष रूप से पानीपत की महिलाओं में विशेष उत्साह व उमंग का माहौल है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों की महिलाएं शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2015 में पानीपत की इस ऐतिहासिक भूमि से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी जिसके फलस्वरूप लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा प्रदेश के साथ बहुत गहरा नाता रहा है और प्रदेश की जनता के साथ हमेशा अटूट रिश्ता रखा है। जब भी प्रधान मंत्री का हरियाणा आगमन होता है तो प्रदेश को बड़ी-बड़ी सौगात देकर जाते है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत हरियाणा से करते है। इसके पीछे प्रधानमंत्री की सोच है कि प्रदेश विकास में आगे बढ़े और महिला सशक्त बनें। उपायुक्त ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश की जनता के प्रेरणा स्त्रोत है, इनके व्यक्तित्व ने पूरे विश्व में एक जबरदस्त छाप बनाई है।
9 दिसम्बर को पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला से हजारों की संख्या में महिलाएं बड़े ही उत्साह व जोश के साथ पहुंचेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश भर से आने वाली महिलाओं के लिए पार्किंग की, शौचालय की व पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यह आयोजन पूरी तरह से सफल रहेगा वह इस धारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की महिलाओं के लिए एक संदेश भी छोड़ेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), All India Civil Services Basketball Competition : दिल्ली में तीन जनवरी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India China HMPV Virus Cases : देश में कोरोना वायरस…