होम / Private School Open: सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, आज भी खोले स्कूल

Private School Open: सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, आज भी खोले स्कूल

• LAST UPDATED : April 22, 2021

संबंधित खबरें

फरीदाबाद

Private School Open:एक तरफ जहां हरियाणा सरकार ने करोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं, लेकिन इसके बावजूद सरेआम प्राइवेट स्कूल इस महामारी के दौर में बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाने पर तुले हैं, और बकायदा स्कूल खोल कर बैठे हुए हैं,  ताजा मामला एनआईटी(NIT) फरीदाबाद स्थित अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां बच्चे रोजाना की तरह स्कूल पहुंच रहे हैं।

अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुलाया जा रहा बच्चों को

बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया स्कूल समर वैकेशन में भी खुलेंगे

Private School Open:यह नजारा एनआईटी स्थित अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां सरकार के आदेशों को धता बताते हुए सरेआम स्कूल खोला गया है. बताया जा रहा है कि यह स्कूल  वॉर्ड नंबर 6 से बीजेपी पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल का है,  जो खुद ही अपनी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. और बच्चों की जिंदगी इस महामारी के दौर में दांव पर लगा रहे हैं।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वापस लौट रहे छात्रों से बात की गई, तो उनका कहना था कि हमारी कोई गर्मी की छुट्टियां नहीं हैं, और अब स्कूल ने आदेश दिए हैं कि कल से स्कूल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा।

और उन्हें हिदायत दी गई है की कल से वह फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आएंगे और स्कूल बैग की बजाए किताबें कापियां एक पॉलिथीन के लिफाफे में लेकर आएंगे, हालांकि बच्चे छुट्टियां चाहते हैं, लेकिन स्कूल हैं की सरकार के आदेश मानने को भी तैयार नहीं, बल्कि भरी दोपहर में 2:00 बजे से स्कूल(Private School Open) आने के आदेश छात्रों को दिए गए हैं।

देखना होगा सरकार के आदेशों की पालना न करने वाले ऐसे निरंकुश स्कूलों के खिलाफ सरकार और शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT