होम / Production started in Oxygen Plant: सिविल अस्पताल जगाधरी में 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट में उत्पादन शुरू

Production started in Oxygen Plant: सिविल अस्पताल जगाधरी में 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट में उत्पादन शुरू

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 2, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Production started in Oxygen Plant: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सिविल अस्पताल जगाधरी में लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट लगने से नागरिक अस्पताल की ऑक्सीजन की आवश्यकता पूरी होगी। एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता वाला यह प्लांट एचडीएफसी बैंक ने बनवाया है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक का आभार भी व्यक्त किया।

सभी अस्पतालों में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट Production started in Oxygen Plant

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले के अस्पतालों में इसी तरह के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में 3500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं, जिनमें से एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन प्लांट-सिविल अस्पताल यमुनानगर, ईएसआई अस्पताल जगाधरी व सिविल अस्पताल जगाधरी के प्रांगण में तथा 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट सीएचसी सरस्वती नगर में लगाया गया है।

कोविड-19 के नियमों की सख्ती पालना करें

कंवर पाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय ऐसे कदम उठाए जिससे मृत्यु दर कम रही है। पूरे देश में 110 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि थर्ड वेव की आशंका के बाद अब यहां नए ऑमिक्रॉन वेरियंट की आशंका है। इसलिए कोविड-19 के नियमों की सख्ती पालना करें और मास्क अवश्य लगाएं। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखें और बार-बार अपने हाथों को सेनेटाइज करें।

Read More: National Health Mission Team Did Survey: जच्चा-बच्चा के घर जरूरी विजिट नहीं करने वाली आशा वर्कर पर होगी कार्रवाई, विभाग ने किया सर्वे

Connect With Us:-  Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT