इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Production started in Oxygen Plant: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सिविल अस्पताल जगाधरी में लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट लगने से नागरिक अस्पताल की ऑक्सीजन की आवश्यकता पूरी होगी। एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता वाला यह प्लांट एचडीएफसी बैंक ने बनवाया है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक का आभार भी व्यक्त किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले के अस्पतालों में इसी तरह के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में 3500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं, जिनमें से एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन प्लांट-सिविल अस्पताल यमुनानगर, ईएसआई अस्पताल जगाधरी व सिविल अस्पताल जगाधरी के प्रांगण में तथा 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट सीएचसी सरस्वती नगर में लगाया गया है।
कंवर पाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय ऐसे कदम उठाए जिससे मृत्यु दर कम रही है। पूरे देश में 110 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि थर्ड वेव की आशंका के बाद अब यहां नए ऑमिक्रॉन वेरियंट की आशंका है। इसलिए कोविड-19 के नियमों की सख्ती पालना करें और मास्क अवश्य लगाएं। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखें और बार-बार अपने हाथों को सेनेटाइज करें।
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…