इंडिया न्यूज, करनाल:
Programme On Bastara Toll: सरकार के पराली पर कानून वापस लेने की खुशी में राज्य के करनाल जिले में बसताड़ा टोल पर किसानों ने जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी और रागिनी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए डांसर बुलाई गईं, जिन्होंने पंजाबी, हिंदी व हरियाणवी गानों पर डांस किया।
साथ ही किसानों ने जोश के साथ जश्न मनाया और ठुमकों पर ठहाके भी लगाए। देर शाम को शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। किसानों के इस कार्यक्रम की शहर भर में खूब चर्चा रही। किसानों के जश्न में रागिनी कार्यक्रम तक तो ठीक था, पर हाईवे पर युवतियों से ठुमके लगाना असभ्यता का संकेत देता है, क्योंकि धरने पर बैठे किसान ज्यादातर बुजुर्ग हैं।
कार्यक्रम में मौजूद किसान नेता मनजीत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री दूसरी बार किसानों के सामने झुके हैं। आज तक उन्होंने अपना कोई भी फैसला वापस नहीं लिया है। किसानों ने आज दूसरी बार उनसे अपनी बात मनवाई है। कृषि मंत्री ने पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज होने के कानून को वापस ले लिया है। अब किसानों के लिए और भी बड़ी घोषणा हो सकती है।
Read More: Young Man Put to Death : रिश्ता तय न होने पर बहन ने की थी आत्महत्या, युवक को उतारा मौत के घाट