अनुरेखा लाम्बरा, India News (इंडिया न्यूज),Hanuman Birth Anniversary 2024, पानीपत : हनुमान जन्मोत्सव पर स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को शिक्षा अधिकारियों और आयोजक कमेटी की बैठक हुई। प्रधानाचार्य मुकेश व प्रधानाचार्य सुमेर ने हनुमान जन्मोत्सव की विस्तृत रूपरेखा सबके सामने रखी। मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
समाजसेवी राकेश बंसल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हनुमान जन्मोत्सव पानीपत के स्कूलों की वजह से ही लोगों तक पहुंच पाया है। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा है। बच्चों में अगर बचपन से ही शुभ संस्कारों का सिंचन किया जाए तो आगे चलकर वे बालक विशाल वटवृक्ष के समान विकसित होकर भारतीय संस्कृति के गौरव की रक्षा करने में समर्थ हो सकते हैं। इस बार 23 अप्रैल को स्कूल के विद्यार्थी स्कूल के शिक्षक हनुमान जन्मोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल विद्यार्थी सब्जी मंडी के नजदीक एकत्रित होंगे। इस मौके पर राजकुमार सैनी, राजेंद्र कश्यप, अनिल कुमार, साहब सिंह, महेंद्र, सुरेश देशवाल, धर्मवीर जांगड़ा, यशपाल शर्मा, कुलवंत सिंह, मनीष गुप्ता, सुरेंद्र भट्टी व राजवीर सिंह मौजूद रहे।