होम / Promotion Of IAS Officers : हरियाणा के 33 आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा

Promotion Of IAS Officers : हरियाणा के 33 आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा

• LAST UPDATED : January 1, 2024
  • सीएम के प्रधान सचिव वी उमा शंकर व उनकी पत्नी समेत 33 को मिली प्रमोशन

India News (इंडिया न्यूज़), Promotion Of IAS Officers, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर सहित 33 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। वी. उमाशंकर को मुख्य सचिव ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 17) पर पदोन्नत किया गया है। सरकार ने बैच के तीन अन्य आईएएस अधिकारियों वी. उमाशंकर की पत्नी दीप्ति उमाशंकर, सुकृति लिखी और नीरजा शेखर को समान ग्रेड में प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है और ये सभी आईएएस जो फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके अलावा, यह उल्लेख करना उचित होगा कि अपने कैडर के बाहर काम करने वाले अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाती है।

3 आईएएस अधिकारियों को सुपर-टाइम स्केल

इसी कड़ी में 2008 बैच के 3 आईएएस अधिकारियों अंशज सिंह, रिपुदमन सिंह ढिल्लों और राजीव रतन को सुपर-टाइम स्केल (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14) दिया गया है। इसी तरह यशपाल, आदित्य दहिया, अमित खत्री, यशेंद्र सिंह, नरेश कुमार, अंजू चौधरी, मुकुल कुमार, महावीर कौशिक, नरहरि सिंह बांगर और प्रदीप कुमार सहित 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को चयन ग्रेड (स्तर 13) दिया गया है।

उपरोक्त के अलावा, 2015 बैच के 7 आईएएस अधिकारियों, जिनमें प्रशांत पंवार, प्रीति, उत्तम सिंह, राहुल हुडा, मोहम्मद इमरान रजा, नेहा सिंह और शांतनु शर्मा को जूनियर प्रशासनिक ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 12) में पदोन्नत किया गया है। इनके अतिरिक्त 2020 बैच के 6 आईएएस अधिकारियों दीपक बाबूलाल करवा, पंकज, सी. जयशारदा प्रदीप सिंह, हर्षिक कुमार और राहुल मोदी को वरिष्ठ समय वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 11) दिया गया है। ये भी बता दें कि 2008 बैच के एक अन्य अधिकारी निखिल गजराज और 2011 बैच के यशपाल, आदित्य दहिया, अमित खत्री, यशेंद्र सिंह को प्रोफार्मा प्रमोशन (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 14) दिया गया है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox