होम / Property Verification Portal : लोग घर से ही कंप्यूटर या लेपटॉप पर अपनी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन कर पाएंगे

Property Verification Portal : लोग घर से ही कंप्यूटर या लेपटॉप पर अपनी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन कर पाएंगे

BY: • LAST UPDATED : April 12, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Property Verification Portal) : प्रदेश सरकार द्वारा ‘प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’ लॉन्च कर दिया गया है। सरकार ने यह कार्रवाई हर शहर को ‘साफ सिटी-सेफ सिटी’ बनाने की मुहिम  शुरू की है। अब प्रॉपर्टी पोर्टल पर 88 शहरों का डाटा अपलोड हो सकेगा। लोग घर से ही कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए अपनी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन कर पाएंगे। बता दें कि पोर्टल से अपनी प्रॉपर्टी के डाटा की वेरिफिकेशन http://ulbhryndc.org पोर्टल पर की जा सकती है। पोर्टल में प्रॉपर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी दिए गए हैं।

इस तारीख तक कर सकेंगे वेरिफिकेशन

बता दें कि कोई भी प्रॉपर्टी धारक अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक माह अर्थात 15 मई तक वेरीफाई कर सकता है। इस सुविधा से अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि घर पर बैठकर लोग प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update : प्रदेश में कोरोना से इस सीजन में अब 5वीं मौत, 595 नए मामले

Tags: