इंडिया न्यूज, Haryana News, Agnipath Protest: अग्निपथ को लेकर उठ रही विरोध की चिंगारी हरियाण में भी सुलग रही है। शनिवार को जींद जिले के जुलाना में योजना का कड़ा विरोध किया गया। युवाओं ने जींद रोहतक मार्ग पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। वहीं चरखी दादरी में अग्निपथ योजना के विरोध में खापें भी खड़ी हो गई हैं। वहीं बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी अलर्ट कर दिया गया है।
फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। युवाओं के साथ खापें कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। युवाओं के हितों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी युवाओं द्वारा केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में स्टेट हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। तीन घंटे से स्टेट हाईवे जाम है। बस स्टैंड के दोनों मुख्य गेटों पर ताले लगा दिए गए हैं। बसों का आवागमन नहीं हो रहा और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय सशस्त्र बल और असम रायफल्स में अग्निवीरों को 10% आरक्षण
यह भी पढ़ें : भारत में आज फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, नए केस 13,216