होम / जानिए किसने कहा, एक देश-एक कानून, अब भारत के विकास में भागीदार बनेंगे कश्मीर के युवा

जानिए किसने कहा, एक देश-एक कानून, अब भारत के विकास में भागीदार बनेंगे कश्मीर के युवा

• LAST UPDATED : August 5, 2019

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर लिए केंद्र सरकार के फैसले पर हरियाणा के अलग-अलग जिलों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सिरसा, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, कैथल, पानीपत समेत कई जिलों में लोग खुशी मना रहे हैं।

लोगों ने कहा कि इससे एक देश एक कानून और एक देश एक राष्ट्र ध्वज का सपना साकार हुआ है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी के लिए भारतीय संविधान एक होगा। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जहां विकास के रास्ते खुलेंगे तो वहीं आतंकवाद पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। लोगों का कहना है कि पहले क्षेत्रीय पार्टियां वहां के युवाओं और लोगों को बरगला कर जम्मू कश्मीर को देश से अलग रखने का काम करते थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वहां का नौजवान देश के विकास में भागीदार बनेगा और आतंकवाद की ओर नहीं जाएगा।

Tags: