India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini’s Pundri Visit : हरियाणा के सीएम नायब सैनी गुरुवार को कैथल जिले के पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में जनसभा करने पहुंचे हैं। सीएम के आगमन से स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि वे पुंडरी को सब डिवीजन का दर्जा देंगे। हालांकि सीएम ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई गई हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पूंडरी पहुंचे। उनके लिए गुरुकुल पुंडरी में हेलीपैड बनाया गया था। प्रशासन के अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने उनका हेलीपैड पर स्वागत किया। इसके बाद सीएम अनाज मंडी में आयोजित सभा में पहुंचे। इससे पहले उन्होंने पुंडरी में 14.80 करोड रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इनमें पिलनी गांव में पुंडरी रोड से सेगा रोड तक 1.07 करोड़ की लागत से बनी फिरनी, 11.84 करोड़ रुपए की लागत से 6 सड़कों को मजबूत करने और गांव कोल में 1.88 करोड़ रुपए की लागत से नीलोखेड़ी- कारसा- ढांड रोड की मरम्मत शामिल है। कृषि कॉलेज को यूनिवर्सिटी में तब्दील करने की मांग जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सीएम से करकौल के कृषि कॉलेज को यूनिवर्सिटी में तब्दील करने की मांग की।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पूरी कांग्रेस का पेट खराब हो रहा है उन्हें सांस भी नहीं आ रहा। धारा 370 कांग्रेस की ही देन है नरेन्द्र मोदी ने उसे तोड़ने का काम किया। डॉ भीम राव अम्बेडकर के संविधान की वजह से गरीबों के लिए काम करने का काम हमारी सरकार ने किया। राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
बस झूठ का सहारा लेकर लोगों को बहकाने का काम क़र रहे हैं। संविधान को खतरा नहीं, बल्कि कांग्रेस और राहुल बाबा को खतरा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोहाना की जलेबी को याद करते हुए कहा कि गोहाना की जलेबी तरह पूंडरी की फिरनी भी देश-प्रदेश में फेमस है। दिल्ली के तारा की तरह हरियाणे के सितारा को भी म्हारे हरियाणा की संस्कृति का ज्ञान नहीं है।
Baba Ramdev : करनाल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, सीएम सैनी को बताया ‘सात्विक आत्मा और नायाब नेता, किसान आंदोलन पर साधी चुप्पी