होम / Punjab Assembly Session भ्रष्टचार का खात्मा नई सरकार का लक्ष्य : राज्यपाल

Punjab Assembly Session भ्रष्टचार का खात्मा नई सरकार का लक्ष्य : राज्यपाल

• LAST UPDATED : March 21, 2022

Punjab Assembly Session

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Punjab Assembly Session पंजाब विधानसभा में नई सरकार के पहले सत्र के दौरान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwari Lal Purohit) ने अपना पहला अभिभाषण पढ़ा। इस दौरान राज्यपाल ने आने वाले दिनों में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूरी विधानसभा के सामने रखा। उन्होंने कहा कि नई सरकार का फोकस प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने पर रहेगा और सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रदेश में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जालंधर में स्थापित की जाएगी।

‘आप’ का इन योजनाओं पर रहेगा फोकस

अपने अभिभाषण प्रस्ताव में राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की नई सरकार का फोकस आने वाले दिनों में रोजगार पर होगा। योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। सरकार सभी तरह के माफिया पर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही शहीदों के परिवारों को विशेष सहायता देते हुए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 6 हजार गांवों में वार्ड क्लीनिक बनाए जाएंगे। बेअदबी मामलों की गहनता से जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली के लिए आप वचनबद्ध है।

Also Read: Surajkund International Crafts Mela 2022 सूरजकुंड मेले में जुट रहे शिल्पकार और कारीगर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT