इंडिया न्यूज, Chandigarh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को अपने कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। पंजाब सरकार की सख्ती के बाद मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस के एंटी करप्शन विंग ने सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच की और मंत्री दोषी पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सही बताया। वहीं पंजाब आप प्रवक्ता मालविंदर कंग ने साफ कहा कि ऐसे दागी लोगों की आम आदमी पार्टी में कहीं भी कोई जगह नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में बताया कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली थी कि विजय सिंगला किसी भी टेंडर को पास करने के लिए उसका 1% कमीशन के रूप में मांग रहा है, जिसके बाद उन्होंने इस बात की खुद जांच करवाई। मान ने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मंत्री के खिलाफ जब उन्हें शिकायत मिली तो अन्य किसी को इस बारे में पता नहीं था। न तो मीडिया को कोई जानकारी थी और न ही विरोधी पार्टियों को इसका आभास था, लेकिन उनका जमीर ऐसा नहीं है। मान ने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार के लिए गांवों, कस्बों में लोगों के पास जाता था तो मुझे लगा कि उन्हें एक ईमानदार नेता की जरूरत है। मैनें लोगों की आंखों में निराशा और चेहरों पर हताशा देखी। मैनें उसी दिन यह प्रण लिया था कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करते हुए यही बात मुझे कही थी कि इन करोड़ों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना।
यह भी पढ़ें : कुतुब मीनार परिसर में नमाज पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…