Punjab Cm Statement जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जनरल डायर जिम्मेदार तो बरगाड़ी केस में बादल क्यों नहीं

इंडिया न्यूज़, सुनाम ऊधम सिंह वाला।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर जलियांवाला हत्याकांड के लिए जनरल डायर जिम्मेदार था तो बरगाड़ी मामले में बेकसूर और शांतमयी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के लिए बादल क्यों नहीं। यहां सुनाम की अनाज मंडी में एक विशाल जलसे में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि हमारे महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए सालों तक इंतजार किया था, जहां जनरल डायर के हुक्मों पर अंग्रेजों द्वारा सैकड़ों बेगुनाहों को शहीद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि बरगाड़ी मामले में शांतमयी ढंग से शब्द गाायन कर रहे निहत्थे सिख गोलीबारी में मारे गए थे और इस घटना के लिए अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल ही जिम्मेदार हैं।

शहीद ऊधम सिंह के संघर्ष को नमन (Punjab Cm Statement)

शहीद ऊधम सिंह के आजादी संघर्ष में डाले योगदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह को जन्म देने वाली इस धरती के लिए उनका सिर श्रद्धा से झुकता है और उनको इस बात पर गर्व है कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान सुनाम ऊधम सिंह वाला में स्माकर बन गया है। उन्होंने बताया कि उस समय वह पर्यटन मंत्री थे और दमन थिंद बाजवा ने उनके पास पहुंच करके स्मारक की मंजूरी के लिए विनती की थी, जिसके उपरांत यह स्मारक निर्मित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि सरकार जल्द ही संगरूर शहर के नजदीक गांव बडरुक्खां में शेए-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेगी और इस संबंधी तैयारियां पहले ही जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के आम लोगों को पेश समस्याओं को हल करने के लिए सक्रियता से जुटी हुई है जो कि हाल ही के फैसलों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पिछले समय में बादलों ने सरकारी खजाने को लूटा और मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के तुरंत बाद उन्होंने नये बने कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग को बादलों के अवैध ट्रांसपोर्ट कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बाहरी व्यक्ति को सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे (Punjab Cm Statement)

आप नेता केजरीवाल को बाहरी व्यक्ति बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब शामलाट नहीं है और पंजाब निवासी कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति को पंजाब की सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नशे के मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से बिना शर्त माफी मांगी थी, परन्तु उनकी सरकार ने मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अकाली नेता की नींद उड़ा दी है। मुख्यमंत्री चन्नी ने सुनाम और लोंगोवाल में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को अपग्रेड करने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सुनाम हलके की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 7 करोड़ रुपए भी मंजूर किए हैं। उन्होंने सुनाम की पंचायतों को पंजाब निर्माण प्रोग्राम के अंतर्गत विकास ग्रांटें के चेक भी सौंपे। उन्होंने जिले के कस्बा लैहरा की रहने वाली एक जरूरतमंद महिला किरणा रानी को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का चेक भी दिया।

Also Read: Omicron Case In India ओमिक्रॉन के 804 केस, दिल्ली सबसे आगे

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Congress MLA BB Batra का रोहतक नगर निगम चुनाव को लेकर बयान, बोले – ‘सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव, सभी तैयारियां पूरी’

हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…

4 hours ago

Sonipat Brahma Kumaris Ashram में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन, मोहनलाल बड़ौली ने किसानों को किया सम्मानित

मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…

4 hours ago

Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…

4 hours ago