होम / Punjab-Haryana High Court : शादी के लिए डेरामुखी से आशीर्वाद लेने की याचिका खारिज

Punjab-Haryana High Court : शादी के लिए डेरामुखी से आशीर्वाद लेने की याचिका खारिज

BY: • LAST UPDATED : February 1, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Punjab-Haryana High Court) : सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से शादी में आशीर्वाद दिलाने की याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि उक्त याचिका हाईकोर्ट में सिरसा और चंडीगढ़ के दो युवकों ने दाखिल की थी।

जानकारी के अनुसार कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि जेल नियमों के अनुसार कैदी अपने परिजनों को ही पत्र लिख सकते हैं। अगर याची को अपनी शादी के लिए आशीर्वाद लेना है तो वह डेरा प्रमुख के परिजनों से सपंर्क कर पत्र में आशीर्वाद देने की मांग कर सकते हैं। वकील का कहना है कि इस याचिका का कोई औचित्य नहीं बनता जिसके बाद हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।

ये कहना था याचिकाकर्ताओं का

याचिका में सिरसा और चंडीगढ़ के दो युवकों का कहना था कि भारतीय संस्कृति के अनुसार भगवान को मानने वाले अपने जीवन साथी को पवित्र पुस्तक और भगवान की मूर्ति को साक्षी मानकर स्वीकार करते हैं। इसी तरह डेरे की रस्मों के अनुसार राम रहीम को जो भगवान मानते हैं, वह उनके आशीर्वाद से ही उनके सामने शादी करते हैं, इसीलिए हाईकोर्ट में उनसे आशीर्वाद लेने के लिए याचिका डाली गई थी।

यह भी पढ़ें : Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: