इंडिया न्यूज, Haryana (Sacrilege Case) :डेराप्रमुख राम रहीम (Dera Pramukh Ram Rahim) 40 दिनों की पैरोल के बाद अब सुनारियां जेल वापस आ चुके हैं। अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को आदेश दिया गया है कि वह बेअदबी के केस से जुड़े सभी दस्तावेज राम रहीम को उपलब्ध करवाए। बता दें कि इस मामले को लेकर डेरामुखी ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।
आपको जानकारी दे दें कि डेरामुखी राम रहीम की तरफ से कहा गया था कि राम रहीम को पंजाब सरकार बेअदबी मामले में डाक्युमेंटस उपलब्ध नहीं करवा रही। अभी तक डाक्युमेंटस न मिलने के कारण उन्हें कोर्ट में अपना पक्षा रखने में काफी परेशानी हो रही है। मालूम रहे कि उक्त केस का ट्रायल फरीदकोट की अदालत में चल रहा है। इसी मामले में डेराप्रमुखी की ओर से डाली गई याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि पंजाब सरकार सारे दस्तावेज राम रहीम को मुहैया करवाए।