होम / Sacrilege Case : हाईकोर्ट के पंजाब सरकार को आदेश- बेअदबी मामले के दस्तावेज रामरहीम को जल्द उपलब्ध करवाए

Sacrilege Case : हाईकोर्ट के पंजाब सरकार को आदेश- बेअदबी मामले के दस्तावेज रामरहीम को जल्द उपलब्ध करवाए

• LAST UPDATED : December 5, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana (Sacrilege Case) :डेराप्रमुख राम रहीम (Dera Pramukh Ram Rahim) 40 दिनों की पैरोल के बाद अब सुनारियां जेल वापस आ चुके हैं। अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को आदेश दिया गया है कि वह बेअदबी के केस से जुड़े सभी दस्तावेज राम रहीम को उपलब्ध करवाए। बता दें कि इस मामले को लेकर डेरामुखी ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।

Sacrilege Case

आपको जानकारी दे दें कि डेरामुखी राम रहीम की तरफ से कहा गया था कि राम रहीम को पंजाब सरकार बेअदबी मामले में डाक्युमेंटस उपलब्ध नहीं करवा रही। अभी तक डाक्युमेंटस न मिलने के कारण उन्हें कोर्ट में अपना पक्षा रखने में काफी परेशानी हो रही है। मालूम रहे कि उक्त केस का ट्रायल फरीदकोट की अदालत में चल रहा है। इसी मामले में डेराप्रमुखी की ओर से डाली गई याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि पंजाब सरकार सारे दस्तावेज राम रहीम को मुहैया करवाए।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT