इंडिया न्यूज, Punjab News: बेशक पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला हमारे बीच नहीं हैं लेकिन कमाई की बात की जाए तो उन्होंने सोशल नेटवर्क से भी काफी पैसा कमाया है। मूसेवाला केवल यू-टयूब से ही प्रतिवर्ष 30 करोड़ रुपए कमाते थे।
पंजाबी गानों के बढ़ते क्रेज ने सिद्धू मूसेवाला को काफी ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया था। उनके एक-एक गाने की फीस लाखों रुपए में होती थी। अक्सर उनका अपना अलग ही लाइफ स्टाइल था, जिसके जरिये वो लाखों लोगों के दिलों में राज करता था।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जन्म की बात की जाए तो उनका जन्म मानसा के नजदीक मूसेवाला गांव में 11 जून, 1993 को हुआ था। उनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। उन्हें महंगी गाड़ियों और मोटरबाइक का शौक था। गाड़ी में उनके पास फॉर्च्यूनर, जीप और एसयूवी जैसी गाड़ियां थी। इसी तरह Isuzu D-Max, Mercedes AMG 63 और Mustang जैसी कार भी उनके कलेक्शन का हिस्सा बताई जा रही हैं।
साल 2017 में मूसेवाला का पहला गीत जी वैगॉन आया था। उनके जस्ट लिसन, सो हाई, जट का मुकाबला, डेविल, लीजेंड, ब्राउन बॉयज, इट्स आल अबाउट यू जैसे गाने मशहूर होते गाए। फिर PBX1 नाम की एल्बम आई। मूसेवाला ने आधिकारिक तौर पर अपने फिल्मी करियर को 2021 में शुरू किया था। 2019 में वह तेरी-मेरी जोड़ी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दी थी।
वहीं अगर मूसेवाला के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो साल 2021 के अंत में मूसेवाला ने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस में शामिल हुए जिसके बाद उन्होंने पंजाब में आप पार्टी को काफी घेरे रखा। इस दौरान उनका एक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने आप समर्थकों के ऊपर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार तक कहा था।
उधर आपको यह भी जानकारी दे दें कि भगवंत मान सरकार ने 28 मई को मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था कि अगले ही दिन शाम को लगभग 5.45 बजे उन्हें एक गाड़ी में जाते हुए मार दिया गया। मालूम हुआ है कि उनकी हत्या 30 गोलियां मारकर की गई हैं। खालिस्तानी प्रशंकर होने के कारण भी मूसेवाला ने सुर्खियों में जगह बनाई थी।
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…
विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…
प्रदेश की जनता के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार- गांव का विकास करना सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Temporarily Closed : इन दिनों हरियाणा ही नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…