होम / सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- हत्या मामले की जांच सीबीआई करे

सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- हत्या मामले की जांच सीबीआई करे

• LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज, Punjab News: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि पुत्र के हत्या के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज कराई है।

कई गैंगस्टर फिरौती के लिए देते थे धमकियां

वहीं पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए यह भी कहा कि उनके बेटे सिद्धू को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फोन पर धमकियां भेजते थे। गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थी, जिसके चलते उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ फॉरचूनर कार भी रखी हुई थी।

यह भी पढ़ें : जानिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की यू-ट्यूब से कमाई

कल शाम हुई थी गोलियां मारकर हत्या

बता दें कि भगवंत मान सरकार ने 28 मई को मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था जिसके अगले ही दिन गांव जवाहरके में रविवार शाम को 5.45 बजे उन्हें एक गाड़ी में जाते हुए मार दिया गया। मालूम हुआ है कि उनकी हत्या 30 गोलियां मारकर की गई हैं।

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार शाम को ही ले ली थी जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। बता दें कि लॉरेंस जेल से ही अपनी गैंग को कंट्रोल कर रहा है। पुलिस को बड़े अधिकारियों को भी लॉरेंस के इस नेटवर्क के बारे में जानकारी है, इसके बावजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही।

शव के पोस्टमार्टम का परिजनों ने किया इनकार

परिजनों ने सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए रखा हुआ है, लेकिन इस दौरान परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया है, वहीं मांग की है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox