इंडिया न्यूज, Punjab News: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि पुत्र के हत्या के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए यह भी कहा कि उनके बेटे सिद्धू को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फोन पर धमकियां भेजते थे। गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थी, जिसके चलते उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ फॉरचूनर कार भी रखी हुई थी।
यह भी पढ़ें : जानिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की यू-ट्यूब से कमाई
बता दें कि भगवंत मान सरकार ने 28 मई को मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था जिसके अगले ही दिन गांव जवाहरके में रविवार शाम को 5.45 बजे उन्हें एक गाड़ी में जाते हुए मार दिया गया। मालूम हुआ है कि उनकी हत्या 30 गोलियां मारकर की गई हैं।
मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार शाम को ही ले ली थी जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। बता दें कि लॉरेंस जेल से ही अपनी गैंग को कंट्रोल कर रहा है। पुलिस को बड़े अधिकारियों को भी लॉरेंस के इस नेटवर्क के बारे में जानकारी है, इसके बावजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही।
परिजनों ने सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए रखा हुआ है, लेकिन इस दौरान परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया है, वहीं मांग की है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : 22 दिन से लापता युवक की आज उसके…
हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है, निश्चित तौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव…
भाजपा ने किया बड़ा संगठनात्मक विस्तार, 38 हजार नए सक्रिय सदस्य बनाये India News Haryana…
मेट्रो प्रोजेक्ट सहित जिला के कई विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा India News Haryana…
गुरुग्राम वासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड्डा बनाकर दिया जाएगा गुरूग्राम के नए…
करनाल में सुख दुख के साथ संस्था ने बीड़ा उठाया सामाजिक बदलाव के संदेश को…