होम / पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा शुरू, माता-पिता बिलख-बिलखकर रोए

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा शुरू, माता-पिता बिलख-बिलखकर रोए

BY: • LAST UPDATED : May 31, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Punjab News: अस्पताल से सुबह ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का शव मिल गया था। शव मिलते ही गांव मूसा में भारी भीड़ इकट्ठी होना शुरू हो गई थी। माता-पिता बार-बार शव को एक टक देख रहे थे। हर कोई इस स्थिति को देख काफी भावूक था। नम आंखों से हर कोई उनकी अंतिम झलक पाने को काफी आतूर था। वहीं भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात था। दोपहर 2 बजे के बाद ट्रैक्टर से शव यात्रा निकाली गई। चारों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं यह भी बता दें कि अंतिम संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को उनके पिता बलकौर सिंह ने पगड़ी बांधी।

जानिए अभी तक के सभी मुख्य अपडेट

  • आज सुबह ही परिवार को शव सौंपा गया।
  • पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले हैं।
  • हत्यारों ने सीने, पेट, सिर और पैर को बुरी तरह से छलनी किया।
  • बाएं फेफड़े और लिवर में गोली लगी थी।
  • कलाकार एमी विर्क और अफसाना खान भी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे।
  • बठिंडा रेंज के आईजी पीके यादव, बठिंडा के एसएसपी जे. एलेनचेजियन
    और मानसा के एसएसपी गौरव तूरा मानसा में ही तैनात।
  • सुरक्षा के मद्देनजर मूसेवाला का शव रातभर अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा गया।
  • पुलिस को थार से मिला था पिस्तौल, बचाव में सिद्धू ने भी चलाई थी गोलियां।

सुरक्षा हटते ही मूसेवाला की हुई थी हत्या

बता दें कि 29 मई की शाम को ही लगभग 5.45 बजे उन्हें एक गाड़ी में जाते हुए मार दिया गया। मालूम हुआ है कि उनकी हत्या 25 गोलियां मारकर की गई है। खालिस्तानी प्रशंकर होने के कारण भी मूसेवाला ने सुर्खियों में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार आज

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: