इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Punjab Night Curfew देशभर में कोरोना के बढ़ रहे केसों ने सरकार की भी चिंता को बढ़ा दिया है। चहुंओर कोरोना को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच चुका है। देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, एमपी, यूपी, बिहार, हरियाणा और अब पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू लग गया है। पंजाब में यहां लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसीलिए अब पंजाब में नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 15 जनवरी तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसे फिलहाल शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा। वहीं यह भी गाइडलाइन है कि कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही दफ्तर जा पाएंगे।
हालात के मद्देनजर पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर और यूनिवर्सिटी भी बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा स्विमिंग पूल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम भी बंद करने का फैसला लिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट 50% क्षमता से काम कर सकते हैं। इसके अलावा बसों में अब 50% क्षमता के साथ सवारियां बैठ सकेंगी। ज्ञात रहे कि पंजाब में हालात चिंताजनक हैं, इधर चुनाव भी जल्द होने वाले हैं।
Also Read: Delhi CM tests positive for COVID सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव