होम / पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में टकराव: फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं

पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में टकराव: फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं

• LAST UPDATED : April 29, 2022

पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में टकराव: फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं

इंडिया न्यूज पटियाला।
पटियाला में शिवसेना बाल ठाकरे के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के विरोध में कुछ गर्म ख्याली सिख युवकों ने भी मार्च निकाल दिया, जिसमें उन्होंने शिव सैनिकों को बंदर सेना नाम देते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। उन्होंने कहा कि वह शिवसैनिकों के इस मार्च का डटकर विरोध करेंगे। बता दें कि काली माता मंदिर के निकट स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। हिंदू और सिख संगठनों में पत्थरबाजी भी हुई।

एसएसपी ने किए हवाई फायर

मौके को भीड़ को काबू करने के लिए एसएसपी ने पहुंचकर हवाई फायर किए। इस दौरान एक हिंदू नेता और थाना त्रिपड़ी के एसएचओ कर्मवीर सिंह मामूली घायल हुए। पुलिस की तरफ से स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए करीब 15 राउंड हवाई फायर किए जा चुके हैं। काली माता मंदिर के बाहर भारी संख्या में खालिस्ताना समर्थक इकट्ठे हो गए हैं।

आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला

बता दें कि शिवसेना बालठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला के नेतृत्व में आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला गया। शिव सैनिक खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सिंगला ने कहा कि शिवसेना कभी भी पंजाब में खालिस्तान नहीं बनने देगी और न ही किसी खालिस्तान को नाम लेने देगी।
सिंगला ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस के कन्वीनर गुरपतवंत पन्नू ने 29 अप्रैल को खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की है। इनको जवाब देने के लिए शिवसेना ने भी 29 अप्रैल को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने का ऐलान किया था। वहीं मार्च की सूचना मिलने पर भारी संख्या में खालिस्तान समर्थक पहुंच गए।

डीसी ने सभी गुटों को शांति बनाए रखने की अपील की

वहीं डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने कहा कि शांति और सद्भावना हमारे सभी धर्मों का धुरी होने साथ-साथ हमारे धर्मों के मूल सिद्धांतों का केंद्र भी है। उन्होंने सभी धड़े को आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील करते कहा कि यदि कोई झगड़ा या गलतफहमी है तो भी बातचीत के द्वारा हल करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: देश में आज कोरोना संक्रमित केसों की लंबी छलांग

Connect With Us : Twitter Facebook