इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Punjab School उत्तरी भारत में पड़ रही ठंड ने सबके हाड़ जमा दिए हैं। वहीं कड़ी सर्दी को देखते हुए पंजाब में स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इस संबंधी शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पंजाब में सर्दी बढ़ गई है, इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी लगातार बना हुआ है। ऐसे में शिक्षा विभाग भी बच्चों की सेहत को लेकर काफी गंभीर हो गया। इसी मामले को लेकर सोमवार को उच्च अधिकारियों की मीटिंग हुई थी जिसमें इस मामले पर गंभीरता से विचार किया गया। इसके बाद स्कूलों में छुट्टियों संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश सरकारी, प्राइवेट एडेड व मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे। यह आदेश डायरेक्टर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं। इससे पहले चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया था। हालांकि वहां पर कुछ स्कूल इसका विरोध कर रहे हैं।
Also Read: 3rd Day Of Winter Session हरियाणा में बिजली की कमी नहीं आने देंगे : मनोहर लाल