होम / Punjabi Actor Deep Sidhu Died आखिर कैसे हादसे का शिकार हुए अभिनेता दीप सिद्धू

Punjabi Actor Deep Sidhu Died आखिर कैसे हादसे का शिकार हुए अभिनेता दीप सिद्धू

• LAST UPDATED : February 16, 2022

Punjabi Actor Deep Sidhu Died

इंडिया न्यूज, सोनीपत।
Punjabi Actor Deep Sidhu Died कल रात पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की सोनीपत के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) की एक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ गाड़ी में मंगेतर रीना राय भी मौजूद थीं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनकी हालत ठीक है। वहीं हादसे के बारे में मंगलवार की रात हादसा कैसे हुआ, इस बारे में रीना राय ने पुलिस को जानकारी दी है। डीएसपी (मुख्यालय) विपिन कादियान ने बताया कि उन्होंने दीप सिद्धू के साथ सफर कर रहीं रीना राय से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिस कारण दीप सिद्धू की गाड़ी एकदम सीधे ट्राले से भिड़ गई। वहीं हादसा होते ही ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस (Punjabi Actor Deep Sidhu Died)

वहीं सोनीपत पुलिस ने लुधियाना स्थित उनके भाई निवासी मंदीप सिंह निवासी जगजीत नगर की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीप सिद्धू के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई गई है।

मुख्यमंत्री चन्नी ने शोक व्यक्त किया 

जैस ही अभिनेता के निधन की जानकारी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मिली तो उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया, वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाबी अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि इस दुख की घड़ी में वे शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।

आखिर कौन थे दीप सिद्धू

बता दें कि संदीप उर्फ दीप सिद्धू का पंजाब के जिला मुक्तसर में अप्रैल 1984 में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। अगर शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने लॉ की पढ़ाई की थी। मालूम हो कि वे किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता भी रहे। इसके अतिरिक्त वे मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब भी जीत चुके हैं। रमता जोगी उनकी पहली फिल्म थी जो कि वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं 2018 में आई फिल्म ‘जोरा दास नंबरिया’ में उनका किरदार गैंगस्टर का था।

Connect With Us: Twitter Facebook