India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है वहीँ सभी सीमाओं पर अन्नदाता डटे हुए हैं । जहाँ एक तरफ हरियाणा और पंजाब के किसान एक जुट होकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं तो वहीँ राज्य सरकार और केंद्र सरकार उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर रही है । वहीँ किसानों ने भी पीछे ना हटने का फैसला ले लिया है । वहीँ किसानों का समर्थन करने के लिए कई बड़े दिग्गज इस आंदोलन का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब खनौरी बॉर्डर पर देर रात मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान किसानों के बीच पहुंचे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बब्बू मान एक मशहूर पंजाबी गायक हैं । इनके गीत देश-विदेश में काफी चर्चाओं में रहते हैं । वहीँ अब ये मशहूर गायक किसानों के समर्थन में उतर आए हैं । दरअसल देर रात ये मशहूर गायक खनौरी बॉर्डर पहुंचे । इस दौरान इन्होने किसानों का साहस बढ़ाया और किसानों की खेर-खबर ली । वहीँ बब्बू मान काफी देर तक खनौरी बॉर्डर पर रहे । वहीँ अब खबर ये भी आ रही है कि कांग्रेस नेता और मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया भी किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए ।
इसी बीच जब मशहूर पंजाबी गायक बाबू मान खनौरी बॉर्डर पहुंचे तो यहाँ पहुंचकर बब्बू मान ने लंबे समय से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत के बारे में जानकारी ली और किसानों का साहार बढ़ाया । वहीँ इनका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं । इस दौरान पंजाबी गायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पंजाब की सभी जत्थेबंदियों को आना चाहिए । पिछले 18 दिनों से किसान नेता आमरण अनशन पर बैठे है ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP President Badoli And Singer Rocky Mittal Rape Case : हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hope Hospital Panipat : हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार…
अब तक करीब 2 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaya…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Japan : संत कबीर कुटीर पर जापान की लिथियम-आयन बैटरी बनाने…
एक की शादी महज दो माह पूर्व ही हुई थी, छाया मातम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda Narnaund Visit : मकर संक्रांति के मौके पर…