India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में हुए मोब लिंचिंग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । चुनावी दौर के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं । ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा ।विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने की हिम्मत पैदा हो गई है। लिहाजा अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं।आइए जानते हैं राहुल गांधी ने और क्या क्या कहा ?
Haryana Congress में टिकटों को लेकर इंतजार जल्द होगा खत्म, जानिए कब जारी होगी पहली लिस्ट
हरियाणा के चरखी-दादरी और महाराष्ट्र के धुले में हुई मोब लिंचिग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं।उन्होंने यह तक कहा कि भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं।
बीजेपी पर हमलावर होते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। लिहाजा अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए।
विपक्ष के नेता ने लोकसभा में ये भी कहा कि भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है, और ये बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे। राहुल गांधी इस समय बीजेपी पर हमलावर है और केवल राहुल ही नहीं बल्कि विपक्ष के अधिकतर नेता केंद्र सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं । मोब लांचिंग और रेप जैसे मामलों को देखते हुए विपक्ष केंद्र सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है ।
दरअसल, हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है , जिस व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है वो मुस्लिम समुदाय से है और उसका नाम साबिर मालिक है ।इस घटना को 27 अगस्त को अंजाम दिया गया ।आपको बता दें गौरक्षक समूह के लोगों ने बीफ खाने के शक में पीड़ित को जमकर पीटा था। और पीड़ित की मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस ने गौरक्षक समूह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 नाबालिग आरोपी भी पकड़े गए हैं। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस घटना की निंदा की थी ।
Shakti Rani Sharma join BJP : Ambala की प्रथम महिला मेयर Shakti Rani Sharma ने थामा बीजेपी का हाथ
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…