India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा वधानसभा चुनाव के दौरान नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करते हुए नजर आ रहे हैं । जैसे जैसे चुनाव की तारीक नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी अखाड़े में जुबानी दंगल भी बढ़ता जा रहा है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई राहुल गाँधी पर जमकर बरसे और कांग्रेस को लेकर कहा है कि कांग्रेस के लिए दरवाजे ही नहीं, खिड़की भी बंद है। उन्होंने कांग्रेस में वापसी को लेकर साफ कहा है कि मेरा कांग्रेस में जाने का कोई मन नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझसे चार वादे किए थे, एक भी पूरे नहीं हुए। अपने इस बयान में कुलदीप ने राहुल गाँधी पर सीधा निशाना साधा और कई बड़े खुलासे भी किए।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब उदयभान के अध्यक्ष बनने से नाराज हुआ, तब ट्वीट किया था कि राहुल गांधी को एक बार मुझसे मिलकर जवाब देना होगा कि उन्होंने जो वादा किया था उसका क्या हुआ। इसके बाद कोंग्रेस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी मुझसे नहीं मिले। उनको राहुल गांधी को ये पता है कि बहुत ही ब्लंट आदमी हूं। वो जानते हैं कि अगर सामना हुआ तो कैसे फेस करेंगे, क्या जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि तभी ये साफ कहा था कि राहुल गांधी जवाब देंगे तभी कांग्रेस में रहूंगा, नहीं तो पार्टी छोड़ दूंगा। राज्यसभा चुनाव में डंके की चोट पर कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया।
सूत्रों के मुताबिक़ मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गाँधी पर आरोप लगाते हुए कुलदीप बिश्नोई ने साफ कहा कि जबसे कांग्रेस छोड़ी है, राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है। कांग्रेस के लिए दरवाजे तो क्या, खिड़की भी बंद है। जब मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया क्या बीजेपी ने सभी वादे पूरे कर दिए हैं? इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं पार्टी में किसी वादे के साथ नहीं आया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई वादे लेकर नहीं आया। बीजेपी में सम्मान मिला है।मुझे राजस्थान का सह प्रभारी बनाया। मेरी 27 विधानसभा में ड्यूटी लगी और 22 जीतकर आए उसमें।इस चुनाव में भी मुझे चुनाव प्रबंधन कमेटी का हेड बनाया गया।