India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Karnal Rally Speech LIVE Update : हरियाणा विधानसभा चुनावों की बढ़ती सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज करनाल के असंध में पहुंचे हैं। इस दौरान उमड़ी भारी जनता को राहुल गांधी ने संबोधित किया। राहुल ने बताया कि मैंने विदेश में यहां के युवकों से पूछा कि आपने 35 लाख रुपए कर्जा लिया है। अगर आप इतने पैसों को हरियाणा में बिजनेस में लगा लो तो वे हंसने लगे और कहा कि अगर हमने ये पैसे हरियाणा में लगा दिया होते तो हरियाणा में बिजनेस कब का ठप हो जाता।
राहुल ने केंद्र और प्रदेश की सरकार काे घेरते हुए कहा कि हरियाणा की सरकार और नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में रोजगार के सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। राहुल ने कहा कि मोदी और अमित शाह जो है आपके पास वह भी छीनने के प्रयास में हर समय रहते हैं। वहीं राहुल गांधी ने अपने जम्मू कश्मीर के दौरे को लेकर कहा कि जब वे वहां गए तो देखा सेब का पूरा बिजनेस ही ठप हो गया है। अडानी को दे दिया है।
वहीं उन्होंने कहा कि आपके भाई डेलेस में एक-एक कमरे में 15 से 20 लोग सोते हैं। मैंने उनसे पूछा कि आप अमरीका कैसे आए। देशों की लिस्ट दे दी। उन्होंने बताया कि हम कई देशों से होकर तैमना के जंगलों से निकलकर अमेरिका गए। अमेरिका में हमे रोका गया, पकड़ा गया। अब हम यही हैं।
Raj Babbar: हरियाणा चुनाव पर राज बब्बर की बड़ी बात, बोले “बीजेपी वाले भी कह रहे कांग्रेस आ रही…”