Rahul Gandhi: हरियाणा में आकर राहुल गांधी ने ये क्या खा लिया, जानिए
महिमा कटारिया, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा परिवर्तन यात्रा का आज दूसरा दिन है, जो दिल्ली के निकट बहादुरगढ़ से शुरू हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून के समर्थन में माहौल तैयार करना है। बहादुरगढ़ में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ, जहां हजारों लोग पहले से ही मौजूद थे। पकौड़ा चौक पर पहुंचे राहुल ने खुली गाड़ी में बैठकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।
इस अवसर पर राहुल ने बहादुरगढ़ के प्रसिद्ध पकोड़ों का भी स्वाद चखा, जो स्थानीय संस्कृति का हिस्सा हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल का स्वागत करते हुए उन्हें हरियाणा की पारंपरिक पगड़ी पहनाई, जो राज्य के मान-सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। राहुल गांधी का रोड शो पकौड़ा चौक से शुरू हुआ, जहां भारी भीड़ ने उनके प्रति उत्साह प्रकट किया।
सड़क पर उपस्थित समर्थकों की संख्या इतनी अधिक थी कि राहुल की गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ना पड़ा। इस दौरान, उन्होंने इशारों से राजेंद्र जून को जिताने की अपील की, जिससे उनके समर्थकों में और जोश बढ़ गया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गांवों में भी ग्रामीणों का अभिवादन किया, जहां उन्हें जोरदार स्वागत मिला।
उनके रोड शो के दौरान लोग ताली बजाकर और नारे लगाकर उनका समर्थन कर रहे थे। इस प्रकार, हरियाणा परिवर्तन यात्रा ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, और कांग्रेस के लिए एक नई उम्मीद जगा दी है।
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…