India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Nuh Rally : हरियाणा में आज चुनाव का अंतिम दिन है और इस दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मेवात जिले के नूंह विधानसभा सीट में आयोजित जनसभा में पहुंचे और भाजपा पर जमकर बरसे। इस दौरान संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है। इतना ही नहीं, देश के संविधान को भी तबाह कर रहे हैं। राहुल ने मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है, पर चंद अरबपतियों का कर्ज आसानी से माफ कर देती है।
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Nuh, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says “I met some youngsters from Haryana in the US, they wanted to share their problems with me…They told me that they came to the US because we cannot get jobs in Haryana. There… pic.twitter.com/otx6BXufJC
— ANI (@ANI) October 3, 2024
राहुल गांधी ने नूंह में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अमेरिका में हरियाणा के कुछ युवाओं से मिला था, उन्होंने मुझे बतया कि वे अमेरिका इसलिए आए क्योंकि हरियाणा में नौकरी नहीं है। प्रदेश में केवल है तो वह है बेरोजगारी और महंगाई। ऐसे हालात में हम नौकरी की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।
उन्होंने इस दौरान पुन: अपने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के किए सभी वादे किए जाएंगे। जैसे
महिलाओं को शक्ति- हर महीने 2,000 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर,6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन, 6,000 रुपए विधवा पेंशन, पुरानी पेंशन बहाल और युवाओं को सुरक्षित भविष्य बनाएंगे
इसके अलावा एक बार फिर मंच से गजरते हुए राहुल ने हमला और कहा कि भाजपा ने हमेशा नफरत फैलाने का ही काम किया है जबकि कांग्रेस मोहब्बत फैलाने का काम करती है। कार्यकर्ताओं की शक्ति से मुझे शक्ति मिलती है इसलिए मैं किसी से नहीं डरता। हरियाणा में इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है।
Kumari Selja: चुनाव से पहले कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी की मुलाकात, क्या है कारण ?