India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Sonipat Road Show LIVE Update : विजय संकल्प रैली को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हरियाणा में दौरे का आज लगातार दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी ने सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित हुड्डा ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।
रैली में उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा राज में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और अब कांग्रेस ही इस तानाशाही सरकार उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने भाजपा की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” ने भाजपा के “400 पार” के नारे की हवा निकाल दी है। कांग्रेस के नेतृत्व में ही हरियाणा में अब सरकार बनने जा रही है। आज जनता बदलाव चाहती है क्योंकि 10 साल तक बीजेपी ने हर वर्ग के हितों की अनदेखी की है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें कुछ चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं। अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सेना के जवानों के अधिकार छीन रहे हैं लेकिन भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता।
वहीं राहुल गांधी ने यहां युवाओं की बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस बीजेपी सरकार ने रोजगार के सारे रास्ते ही बंद कर रखे हैं। इसी कारणा आज यहां का युवा विदेश भागने को मजबूर है लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं जैसे ही कांग्रेस सरकार आती है तो 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने पुन: कहा कि हरियाणा की महिलाओं को हर माह 2,000 रुपए उनके बैंक खातों में दिए जाएंगे। उन्होंने गैस सिलेंडर का मूल्य 500 रुपये तक लाने का वादा भी किया ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।
वहीं बता दें कि राहुल गांधी ने सुबह रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ बहादुरगढ़ से अपनी रथ यात्रा शुरू की जहां कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ के मशहूर पकोड़ों का स्वाद चखा।
Ram Rahim Parole List : डेरामुखी को 4 साल में इतनी बार मिल चुकी पैरोल, देखें पूरी लिस्ट