India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Visits Virender Arya Akhara, चंडीगढ़ : भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा के जला झज्जर के गांव छारा में वीरेंद्र आर्य अखाड़े में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से मुलाकात कर बातचीत की।
मालूम रहे कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिला पहलवान अड़ी हैं। वहीं, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को नया अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में पहलवानों में और निराशा आई है इसी कारण कई पहलवानों ने अपने अवार्ड लौटा दिए हैं। साक्षी मलिक ने भी कुश्ती छोड़ने का निर्णय लिया है। अवार्ड लौटाने वालों में पहलवान बजरंग पूनिया, वीरेंद्र सिंह और विनेश फोगाट शामिल हैं। विनेश ने पुन: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के महासंघ के अध्यक्ष चुने जाने का काफी विरोध जताया है।
विनेश फोगाट ने अपने पत्र में साफ लिखा कि साक्षी ने कुश्ती छोड़ दी, बजरंग ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। सारे देश को मालूम है कि आखिर उन्हें इतना बड़ा कदम क्यों उठाना पड़ा है। विनेश ने लिखा कि देश की कोई मां नहीं चाहेगी कि उसकी बेटी की यह हालत हो। विनेश ने यह भी लिखा कि खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड का अब मेरी जिंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह जब झज्जर के गांव छारा के वीरेंद्र अखाड़ा में पहुंचे तो यहां उन्होंने पहलवानों से मुलाकात कर बातचीत की। इस दौरान यहां गुलदस्ता न होने पर अखाड़े के कोच ने खेत से मूली निकालकर ही उनका स्वागत कर दिया। मालूम हुआ है कि बजरंग पूनिया के साथ राहुल गांधी ने काफी समय तक अखाड़े में कुश्ती भी की।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala in Narnaund : प्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी पूरी : दुष्यंत चौटाला
यह भी पढ़ें : Haryana Technical Education : तकनीकी शिक्षा में लड़कियों की कम हो रही रुचि