इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Raid Piyush Jain : आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि अपने कारोबार के दम पर धनकुबेर बनने वाला इत्र कारोबारी पीयूष जैन बहुत ही साधारण जीवन जीता था।
पड़ोसियों के अनुसार पीयूष जैन बहुत साधारण तरीके से रहते थे। वह स्कूटर चलाते हैं। वह फंक्शन में भी साधारण कपड़ों के साथ हवाई चप्पल पहनकर जाते थे जोकि एक आम बात है।
उनका सीधा सा मकसद था कि न किसी से दोस्ती थी, न किसी से दुश्मनी। कन्नौज में पीयूष जैन के पड़ोसियों से यह हैरान करने वाला खुलासा हुआ है कि अरबों की संपत्ति का मालिक बहुत ही आम जिंदगी जी रहा था।
पड़ोसियों के अनुसार पीयूष जैन के दादा फूल चंद जैन और पिता महेश चंद्र जैन कपड़े पर छपाई का काम करते थे।
पीयूष ने अपने काम की शुरूआत मुंबई की किसी कंपनी में बतौर सेल्समैन की थी लेकिन केमिस्ट्री का अच्छा जानकारी होने के नाते उसने साबुन और डिटर्जेंट आदि के कंपाउंड बनाने का काम शुरू किया था।
बाद में वो गुटखा और पान-मसाला के कारोबार में भी आए।
पड़ोसियों के अनुसार पीयूष जैन और अंबरीश जैन 2 भाई हैं। दोनों ने कानपुर यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में एमएससी की है।
अंबरीष और पीयूष दोनों के 3-3 बच्चे हैं। पीयूष की 1 लड़की है जिसकी शादी हो चुकी है और वो पायलट रह चुकी है। उनके 2 बेटे भी हैं।
पीयूष ने बड़े होने पर अपने पिताजी के कारोबार को आगे बढ़ाया। पीयूष ने साबुन और डिटर्जेंट के कंपाउंड के कारोबार से आगे बढ़कर गुटखा और तंबाकू का कंपाउंड बनाना शुरू किया जिसे उन्होंने बड़ी कंपनियों को सेल करना शुरू किया और धीरे-धीरे वो धन कुबेर बन गए। पीयूष जैन कन्नौज से कानपुर व्यापार की वजह से ही बसे थे।
पीयूष जैन की दौलत के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक मामूली से दिखने वाले कारोबारी ने अरबों की दौलत जमा कर रखी है।
छापे के दौरान पीयूष जैन के कब्जे से करीब 200 करोड़ नकद, 23 किलो सोना और 6 करोड़ की कीमत का चंदन तेल बरामद किया जा चुका है।
एक तहखाने का भी पता चला है। छापेमारी के दौरान डीजीजीआई की टीम को 500 चाबियां, 109 ताले और 18 लाकर मिले हैं। कुल मिलाकर अंदाजा लगाया जाए तो पीयूष की ये दौलत करीब 1,000 करोड़ रुपए की है। Raid Piyush Jain
Read More : Inauguration of Pack House टमाटर, करेला, घीया और भिंडी लम्बे समय तक नहीं होंगी खराब