India News (इंडिया न्यूज़), Rail Roko Andolan, चंडीगढ़ : किसानों की लंबित मांगों जैसे बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा, एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार के नियमों में बदलाव, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू एवं कर्ज माफी को लेकर पंजाब की 16 किसान यूनियनों द्वारा कल से प्रदर्शन किया जा रहा है। कल अंबाला मंडल का राजपुरा-बठिंडा सहित धूरी-जाखल और लुधियाना रेल सेक्शन प्रभावित रहा। ट्रेन का संचालन लुधियाना-सरहिंद से न होकर लुधियाना-धूरी से किया गया।
इसी प्रकार 04744 लुधियाना-चुरु एक्सप्रेस, 04575 हिसार-लुधियाना, 04571 भिवानी-धूरी, 04510 लुधियाना-जाखल, 04746 लुधियाना-हिसार व 04657 बठिंडा-फाजिल्का को पूर्णतौर पर रद रखा गया। वहीं, ट्रेन नंबर 04573 सिरसा-लुधियाना को हिसार, 04745 चुरू-लुधियाना, 04576 लुधियाना-हिसार, 14729 रेवाड़ी-फाजिल्का व 14730 फाजिल्का-रेवाड़ी को बठिंडा स्टेशन पर रद रखा गया। वहीं, ट्रेन नंबर 14507 दिल्ली-फाजिल्का और 14711 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रद कर दिया है।
आपको जानकारी दे दें कि किसानों के धरने-प्रदर्शन के कारण ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर-नई दिल्ली, 14682 जालंधर-नई दिल्ली, 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद, 22439 नई दिल्ली-कटड़ा, 12054 अमृतसर-हरिद्वार, 04652 अमृतसर-जयनगर, 22440 कटड़ा-नई दिल्ली आज रद रहेगी। वहीं हालात को देखते हुए 22706 जम्मूतवी-तिरूपति, 11058 अमृतसर-मुंबई, 12716 अमृतसर-नांदेड़ और 12408 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
इसके अतिरिक्त 12014 जम्मूतवी-नई दिल्ली, 12318 अमृतसर-कोलकाता का संचालन लुधियाना और 12926 मुंबई-अमृतसर का संचालन चंडीगढ़ से किया जाएगा। ट्रेन नंबर 12920 कटड़ा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और 12472 कटड़ा-मुंबई को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। 12029 व 12497 नई दिल्ली-अमृतसर का संचालन लुधियाना जंक्शन तक ही किया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हाइवे के किनारे…
यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…
हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…
रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…
भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…