India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Movement : बीते काफी माह से किसान मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इसी बीच अब किसानों ने ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। पंजाब में किसानों द्वारा किए जाने वाले रेल रोको आंदोलन के बारे में अंबाला डिवीजन के DRM मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि इस आंदोलन के कारण अंबाला डिवीजन की करीब 17 लोकेशनों पर असर पड़ सकता है। आंदोलन 12 बजे से 3 बजे तक होगा और इस दौरान 12 से 15 ट्रेनों के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि आंदोलन के दौरान प्रभावित लोकेशनों की संख्या में बदलाव हो सकता है।
अंबाला रेलवे डिपार्टमेंट ने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रभावित ट्रेनों को ऐसे स्टेशनों पर रोका जाएगा, जहां खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध हो। साथ ही, यात्रियों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा, ताकि उन्हें ट्रेन के आगमन और डिपार्चर समय के बारे में जानकारी मिल सके।
अभी तक रूट डायवर्जन के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि आंदोलन के दौरान प्रभावित स्थानों की संख्या बढ़ सकती है। रेलवे विभाग ने यात्रियों को सूचित किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से अपनी यात्रा की योजना बना लें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir : जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय…