होम / रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेवाड़ी जंक्शन का किया निरीक्षण

रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेवाड़ी जंक्शन का किया निरीक्षण

BY: • LAST UPDATED : March 19, 2021

रेवाड़ी/श्याम बाथला

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रींगस रेलखंड का दौरा किया, इस दौरान रेल महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर रेवाड़ी जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन के अलावा रेलवे अस्पताल, गॉर्ड रनिंग रूम और कंट्रोल रूम सहित स्टेशन पर मौजूद रेल सेवाओं का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मिली कुछ खामियों को लेकर महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई और मौजूद रेल अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

वहीं आमतौर पर स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत में महाप्रबंधक ने कहा कि  यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल प्रशासन बेहद गंभीर है, पब्लिक फीड़बैक लेने के लिए रेलवे ने रेल मदद पोर्टल चलाया है, जिसके माध्यम से कोई भी यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, इस पोर्टल को समय-समय पर मॉनिटर करके मिलने वाली समस्याओं पर संज्ञान भी लिया जाता है।

वहीं रेवाड़ी जंक्शन से सभी रेल मार्गों पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना फिर से पांव पसार रहा है, और भारत सरकार नहीं चाहती कि भारी संख्या में लोग यात्रा हों इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाकर किराया भी बढ़ाया है, उन्होंने यात्रियों से भी कम से कम सफर करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी यात्री जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें।

रेवाड़ी से भाजपा के विधायक रहे रणधीर कापड़ीवास और समाजसेवी कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट में विभिन्न बिंदुओं पर आधारित मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा, जिसमें खास तौर पर रेलवे स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, साफ सफाई के अलावा रेवाड़ी के नारनौल, महेंद्रगढ़ और भाड़ावास रोड पर पुलों का निर्माण कराने और रेवाड़ी से बिहार, पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग की गई।

रेल महाप्रबंधक ने इनमें अधिकांश समस्याओं को दूर करने और कुछ मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है, खास बात यह रही कि रेल महाप्रबंधक के आगमन को लेकर स्टेशन परिसर में जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी तो वहीं रेवाड़ी जंक्शन का नजारा भी कुछ अलग दिखाई दिया, निरीक्षण के बाद जीएम स्पेशल ट्रेन रींगस रेल खंड पर रवाना हो गई।