होम / Railway Accident in Panipat पानीपत में फाटक क्रॉस करते समय दो लोग आये ट्रेन की चपेट में

Railway Accident in Panipat पानीपत में फाटक क्रॉस करते समय दो लोग आये ट्रेन की चपेट में

• LAST UPDATED : February 13, 2022

Railway Accident in Panipat पानीपत में फाटक क्रॉस करते समय दो लोग आये ट्रेन की चपेट में

इंडिया न्यूज़, पानीपत

Railway Accident in Panipat : हरियाणा के पानीपत के जिले में एक घटना सामने आई जिसमे राजनगर फाटक को क्रॉस करते समय दो की मौत हो गई। दरअसल जीआरपी जांच अधिकारी एसआई satpal singh ने बताया कि घटना शनिवार बीती करीब साढ़े 12 बजे की है।(Railway Accident in Panipat) उनके पास राजनगर फाटक के गेटमैन का फोन आया और मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर देखा कि हादसे में करीब एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसका शव उठा कर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। शव को शवगृह में रखवाया गया। इसके बाद मौके पर GRP Team दोबारा गई। बतादें मृतक का फोन मिला परन्तु फोन पूरी तरह टूट चूका था और फोन से सिम निकल कर दूसरे फोन में डालकर परिजनों से संपर्क किया। फिर उसकी पहचान गौरशंकर प्रसाद (47) निवासी गांव सतकरण, जिला गाजीपुर यूपी के रूप में हुई।

20 मिनट बाद हुआ दूसरा हादसा

इसी दौरान करीब बीस मिनट बाद दूसरा हादसा सामने आया जिसमे फाटक बंद था और एक व्यक्ति फाटक के नीचे से निकल कर आगे बढ़ना लगा।(Railway Accident in Panipat) हलाकि गेट किप्पर ने उसे तुरत आवाज लगाई ,मगर व्यक्ति को सुनाई नहीं दिया। इसी दौरान जब वह Railway लाइन के बिच पहुंचा तोह लाइन पर आ रही ट्रैन ने इसे टक्कर मर दी और उसकी व्ही मौके पर मौत हो गयी।

जानकारी मिलते मौके पहुंची पुलिस

जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया है।(Railway Accident in Panipat)  मृतकों में एक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read : गृह मंत्री विज ने यूएई के निवेशकों को हरियाणा में निवेश के लिए किया आमंत्रित