इंडिया न्यूज़, पानीपत
Railway Accident in Panipat : हरियाणा के पानीपत के जिले में एक घटना सामने आई जिसमे राजनगर फाटक को क्रॉस करते समय दो की मौत हो गई। दरअसल जीआरपी जांच अधिकारी एसआई satpal singh ने बताया कि घटना शनिवार बीती करीब साढ़े 12 बजे की है।(Railway Accident in Panipat) उनके पास राजनगर फाटक के गेटमैन का फोन आया और मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर देखा कि हादसे में करीब एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसका शव उठा कर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। शव को शवगृह में रखवाया गया। इसके बाद मौके पर GRP Team दोबारा गई। बतादें मृतक का फोन मिला परन्तु फोन पूरी तरह टूट चूका था और फोन से सिम निकल कर दूसरे फोन में डालकर परिजनों से संपर्क किया। फिर उसकी पहचान गौरशंकर प्रसाद (47) निवासी गांव सतकरण, जिला गाजीपुर यूपी के रूप में हुई।
इसी दौरान करीब बीस मिनट बाद दूसरा हादसा सामने आया जिसमे फाटक बंद था और एक व्यक्ति फाटक के नीचे से निकल कर आगे बढ़ना लगा।(Railway Accident in Panipat) हलाकि गेट किप्पर ने उसे तुरत आवाज लगाई ,मगर व्यक्ति को सुनाई नहीं दिया। इसी दौरान जब वह Railway लाइन के बिच पहुंचा तोह लाइन पर आ रही ट्रैन ने इसे टक्कर मर दी और उसकी व्ही मौके पर मौत हो गयी।
जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया है।(Railway Accident in Panipat) मृतकों में एक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…