होम / Railways: हरियाणा को मिली एक और ट्रेन की सौगात, जानें कौन-कौन से स्टेशनों पर करेगी ठहराव

Railways: हरियाणा को मिली एक और ट्रेन की सौगात, जानें कौन-कौन से स्टेशनों पर करेगी ठहराव

• LAST UPDATED : September 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Railways: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। पश्चिम रेलवे अक्टूबर से इंदौर और भिवानी के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का मौका देगी।

नई ट्रेन का कब से होगा संचालन

इस नई ट्रेन का संचालन 13 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। इंदौर से ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, और शुक्रवार को शाम 7.20 बजे रवाना होगी और भिवानी अगले दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.05 बजे पहुंचेगी। वापसी की ओर, भिवानी से ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे चलेगी और बुधवार और रविवार को सुबह 7 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Aaj Ka Rashifal15 Sept 2024: इन पांच राशि वालों को अचानक धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन के योग

कौन से स्टेशन पर करेगी ठहराव

इस ट्रेन में आईसीएफ कोच लगाए जाएंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के 22 कोच शामिल होंगे। ट्रेन का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा, जिसमें फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौंड, अलवर और रेवाड़ी शामिल हैं।

इस नई सेवा की शुरुआत से यात्रा में सहजता और सुविधा मिलेगी, विशेषकर उन यात्रियों के लिए जो इंदौर और भिवानी के बीच नियमित यात्रा करते हैं। ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों से होते हुए यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जो रेलवे नेटवर्क को और भी प्रभावी और सुलभ बनाएगा।

Haryana Assembly Election: “आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस….”, उदय भान का बड़ा बयान