प्रदेश की बड़ी खबरें

Special Trains on Festival : त्योहारों को देख रेलवे ने यहां चलाई 3 ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

  • भारतीय रेलवे ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Special Trains on Festival : त्योहारी सीजन चल रहा है और इसीलिए रेलवे ने हरियाणा में कुछ और ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया है। जी हां, प्रदेश में 3 स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं जिनमें भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

Special Trains on Festival : रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को (14 ट्रिप) रींगस से दोपहर बाद 3 बजे रवाना होकर 6.20 पर शाम को रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Ram Mandir Ayodhya इस बार हरियाणा की लड़ियों से जगमगाएगा, जानिए इतनी लड़ियां भेजीं

हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04723, हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 5.50 बजे रवाना होगी और जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724, पुणे-हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को (01 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत व लोणावला स्टेशन पर ठहराव करेगी।

जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर के बीच (30 ट्रिप) जयपुर से 7 बजे चलेगी और 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद, नींदर बैनाड, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Haryana IPS Promotion : अफसरों को मिला दिवाली का खास तोहफा, जानें किसे मिली कौन-सी रैंक

Amit Sood

Recent Posts

International Gita Mahotsav-2024 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, महोत्सव की योजना पर हुई विस्तृत चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav-2024 : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15…

2 hours ago

Bhiwani Road Accident : सात माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Road Accident : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम…

2 hours ago