इंडिया न्यूज, Shimla: हिमाचल में शिमला में मौसम ने अचानक करवट ली और सोमवार की दोपहर को झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। इसके अलावा हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बता दें कि कांगड़ा के कई भागों में भी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश में 20 मई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए आज और कल के लिए ओलावृष्टि, बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के ताजा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ओलावृष्टि और अंधड़ से सेब और अन्य फलदार पौधों को नुकसान हो सकता है। वहीं ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 21.3, भुंतर 16.9, कल्पा 10.3, सुंदरनगर 19.1, धर्मशाला 21.2, नाहन 24.7, ऊना 24.4, पालमपुर 23.5, सोलन 20.6, मनाली 14.0, केलांग 7.7, कांगड़ा 24.0, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 22.3, मनाली 20.5, चंबा 19.7, डलहौजी 19.7, कुफरी 16.0, जुब्बड़हट्टी 23.2 और पांवटा साहिब में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने एरिया कराया सील
यह भी पढ़ें : यमुना में बहे 5 युवकों का अभी भी सुराग नहीं, एनडीआरएफ की टीम पहुंची