India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather, चंडीगढ़ : जैसा कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 29 दिसंबर की रात से मौसम करवट लेगा जिससे हरियाणा के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। यह बात सत्य साबित हुई। बता दें कि प्रदेश में मौसम 1 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सूबे के 12 शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें इंद्री, राडौर, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं। इन शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। साथ ही अचानक 30-40 KMPH की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावना है।
बारिश के कारण ठंड भी बढ़ गई है जिससे जिन लोगों ने अभी तक गर्म वस्त्र निकाले नहीं थे। उन्होंने भी गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 2 से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, इसी के साथ दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार जताए हैं।
वहीं देर रात से कई जगहों पर जारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खिल गए हैं। इस बारिश से गेहूं, सरसों और हरे चारे पर अच्छा प्रभाव रहता है जिस कारण फसलें खूब फलती-फुलती है। यदि मौसम ऐसा ही रहता है तो इस बार की फसल काफी अच्छी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : H9N2 Virus : कोरोना के बाद अब एच9एन2 का खतरा, हरियाणा में भी अलर्ट जारी
देश के संघीय ढांचे पर चोट पहुंचा रही है भाजपा सरकार कुमारी सैलजा जीएसटी को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambedkar Samman March : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के…
मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक लैब की टीम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Election: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar : सरकार की ओर से गठित सब कमेटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Student Shot Himself : रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू)…