होम / बारिश ने दिखाया तबाही का मंजर, मकान गिरने से दो बच्चों की मौत

बारिश ने दिखाया तबाही का मंजर, मकान गिरने से दो बच्चों की मौत

• LAST UPDATED : July 31, 2021

संबंधित खबरें

नूंह/

जिले के सबसे बड़े गांव में  तेज बारिश होने  से  दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया,  मकान गिरने से मलबे में परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग दब गए,  मलबे में दबने से बच्ची सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सिंगार गांव में रात्र करीब 3 बजे भारी बरसात के कारण मकान गिर गया, जिसमें साहिबा पुत्री हासिम उम्र 7 वर्ष ,जाहिद पुत्र हासिम उम्र 20 वर्ष की मौत गई, जबकि साईंमा पत्नी जैद, जैद पुत्र हासिम उम्र 23 साल,अफरोज पुत्री हासिम उम्र 17 वृष, सना पुत्री हासिम उम्र 5 साल निवासियान सिंगार रोजाना की तरह  घर में  सोए हुए थे।दो मंजिला इमारत ने तेज बरसात के सामने अपने घुटने टेक दिए, और मकान गिरने की वजह से रात्रि में सोया हुआ परिवार बाहर नहीं निकल सका,  घायलों का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में जारी है।

सभी घायल खतरे से बाहर हैं, घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया,  निचली मंजिल पर घर में सो रहे चार बच्चों में से दो की मौत ज्यादा मलबा गिरने से हो गई, ग्रामीणों ने मकान गिरने की आवाज के बाद मलबा हटाना शुरू किया था।पुलिस और अन्य विभागों को जानकारी दी गई, बरसात और रात्रि का समय होने की वजह से मलबा हटाने का काम तेजी से  नहीं हो पाया, जब तक परिवार के लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक दो बच्चे दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके थे,   ग्रामीणों ने परिवार के लिए जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT