सोहना/संजय राघव
सोहना नगरपरिषद विभाग ने बरसाती पानी को संरक्षित करने की पहल शुरू कर दी है, जिसके लिए विभाग ने कंसल्टेंट(CONSULTANT) की नियुक्ति भी की गई है, जो कस्बे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा और विभाग को सौंपेगा, जिसके लिए एक महीने का समय निर्धारित किया गया है, उक्त कंसल्टेंट एमसीजी(MCG) की शर्तों के अनुसार नियुक्त किया है, वहीं रिपोर्ट आने पर विभाग टेंडर आमंत्रित करके कार्य आरंभ कर देगा।
कौन से क्षेत्र अरावली के अंतर्गत आते हैं ?
सोहना और रायसीना, अरावली क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जहां पर पहाड़ी एरिया ज्यादा है बरसात के मौसम में पानी काफी व्यर्थ हो जाता है, इसके अलावा कस्बे में पानी ओवरफ्लो की समस्या भी काफी दिनों से बनी हुई है, आये दिन सड़कों पर पानी बहता रहता है और नागरिकों दुकानदारों को काफी नुकसान भी उठाना होता है, उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगरपरिषद विभाग ने कस्बे में दो स्थानों को चिन्हित किया है, जिनमें फोहारा चौक और मंगल नगर शामिल हैं, जिसके लिए परिषद विभाग ने एक कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी है, जो चिन्हित किये गए स्थानों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा, उक्त नियुक्ति एमसीजी की शर्तों अनुसार की है रिपोर्ट एक माहीने में तैयार की जाएगी, उसके बाद विभाग टेंडर का कार्य आरंभ कर देगा।
MUNICIPAL ENGINEER का क्या कहना है ?
नगरपरिषद विभाग से कंसलटेंट की नियुक्ति किये जाने से बरसाती पानी का संरक्षण और ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिलने की संभावना है, बरसाती पानी का संरक्षण होने से रिचार्ज भी हो सकेगा साथ ही जमीन का वॉटर लेवल भी बढ़ सकेगा, नगरपरिषद के मुनिसिजल इंजीनियर(MUNICIPAL ENGINEER) सुशील ठाकरान कहते हैं कि विभाग ने कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है, जो अपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट एक माह में देगा उसके बाद टेंडर देकर काम शुरू कर दिया जाएगा।
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…