India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raj Babbar: हरियाणा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने इस चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में बदलाव की ख्वाहिश साफ दिखाई दे रही है, और ऐसा लगता है कि जनता ने भाजपा के 10 साल के शासन का हिसाब देने का मन बना लिया है।
राज बब्बर ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग खुद मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। यह बयान उस समय आया है जब दोनों प्रमुख पार्टियों ने चुनावी प्रचार में तेजी लाई है। बब्बर ने मुख्यमंत्री के सवाल पर बताया कि यह निर्णय पार्टी के विधायकों द्वारा लिया जाएगा, और जो भी व्यक्ति जनता की पसंद होगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा।
#WATCH Delhi: On Haryana elections, Congress leader Raj Babbar says, "…Every person is saying that the Congress government is coming to power in Haryana. This is the result of the way the BJP government has run in Haryana for 10 years, the public has made arrangements to settle… pic.twitter.com/SoHKayr9rV
— ANI (@ANI) September 26, 2024
इस बीच, कुमारी सैलजा, जो टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थीं, अब चुनाव प्रचार में सक्रिय होंगी। वह आज से कांग्रेस के प्रचार में शामिल हो रही हैं, और राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगी। राहुल गांधी असंध और बरवाला में रैलियों को संबोधित करेंगे, जो उनकी पहली रैली होगी। सैलजा की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि पार्टी के अंदर एकजुटता बढ़ रही है, और वह कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी के समर्थन में जनसभा में भाग लेंगी।