होम / Rajasthan Jaisalmer Road Accident Today आखिर कैसे आया बस में करंट और 3 को गवानी पड़ी जान

Rajasthan Jaisalmer Road Accident Today आखिर कैसे आया बस में करंट और 3 को गवानी पड़ी जान

BY: • LAST UPDATED : April 5, 2022

Rajasthan Jaisalmer Road Accident Today

इंडिया न्यूज, जैसलमेर।
Rajasthan Jaisalmer Road Accident Today बस में सवार दो सगे भाइयों सहित 3 श्रद्धालुओं की करंट लगने से मौत हो गई। इसी दौरान जैसे ही बस में करंट आया तो अन्य सवारियों में भी हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोग बस से कूद गए। इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। बताया गया है कि रोड पर बिजली के लटकते तार लटके हुए थे जिनकी चपेट में आने से ही हादसा हुआ। हादसा आज सुबह जैसलमेर में पोलजी की डेयरी गांव (Polji Ki Dairy) के पास हुआ।

संत सदाराम के मेले में दर्शन करने गए थे श्रद्धालु

बस में श्रद्धालु संत सदाराम के मेले में दर्शन करने गए थे कि वापसी आते हुए बस तारों की चपेट में आई तो तीन लोगों की मौत हो गई। करंट से कई अन्य लोग भी झुलसे हैं। बता दें कि इस हादसे में दो भाइयों राणाराम (60), नारायणा राम (55) पुत्र किरता राम खींया और पदमाराम करणा (42) की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क पर झूलते बिजली के तार

प्रत्यक्षदर्शी पोलजी की डेयरी गांव के शरीफ खान ने बताया कि सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सड़क ऊंची होने से बिजली के तार काफी नीचे आ गए हैं जिसका बस ड्राइवर को शायद अंदेशा नहीं रहा होगा और बस तारों की चपेट में आ गई।

Read Also: Dog Temple In Tamil Nadu कुत्ते की याद में मंदिर बनाया

Connect With Us : Twitter Facebook