इंडिया न्यूज, Haryana News (Rajouri Terror Attack) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर हुए आंतकी हमले में हरियाणा के जिला हिसार में हांसी के निशांत मलिक (21) शहीद हो गया। बता दें कि निशांत 3 बहनों का इकलौता भाई था और दो वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुआ था।
वहीं जवान निशांत मलिक (Nishant Malik) के शहीद होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में हम सब परिजनों के साथ खड़े हैं। ॐ शांति!!
निशांत ने बुधवार को ही अपनी बहनों के साथ वीडियो कॉल कर बात की थी। बहनों ने उन्हें गुरुवार के दिन रक्षाबंधन पर राखी बांध लेने को कहा था, लेकिन सुबह आर्मी हेडक्वार्टर से निशांत के परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना मिली।
शहीद के पिता जयवीर सिंह ने बताया कि निशांत 11 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। राजौरी के आर्मी कैंप में उनकी ड्यूटी थी। जब आर्मी को पास वाले गांव में आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली तो आर्मी के जवान वहां पहुंचे और आतंकवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया।
बता दें कि इस हमले में दो आतंकी ढेर हो गए। जबकि आतंकवादी हमले में सेना के चार जवान भी शहीद हो गए, जिनमें एक निशांत मलिक भी शामिल थे। मालूम रहे कि निशांन के पिता जयवीर मलिक सेना में रिटयर्ड हवलदार हैं और वे कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं।
शहीद के पिता ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं और एक बेटा था। उन्होंने बड़ी दो बेटियों की शादी कर दी है। उन्होंने पुन: कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है।
ये भी पढ़ें : Migrant Labourer Shot Dead : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने मजदूर को मार डाला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…