होम / Raju Punjabi no more : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन

Raju Punjabi no more : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 22, 2023
  • पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा अंतिम संस्कार

India News, इंडिया न्यूज़, Raju Punjabi no more, चंडीगढ़ : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी (40) का सोमवार रात निधन हो गया है। मालूम रहे कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। वे इलाज के दौरान ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ गई थी जिस कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें काला पीलिया था। इसी कारण लीवर और फेफड़ों में संक्रमण काफी बढ़ गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण वे वेंटीलेटर पर ही थे। राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा।

देसी-देसी, तू चीज लाजवाब…

सिंगर राजू पंजाबी ने देसी-देसी, तू चीज लाजवाब, सॉलिड बॉडी व सैंडल जैसे मशहूर गाने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री देकर एक नई पहचान बनाई। वहीं, राजू पंजाबी ने हरियाणवी गानों को नई दिशा दी। सपना चौधरी के साथ उनकी दमदार जोड़ी रही। ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ हैं यह अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था।

यह भी पढ़ें : Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से

Tags: