होम / Raju Srivastav Death : सबको हंसाने वाला आज सबकी आंखें नम कर गया : मनोहर लाल

Raju Srivastav Death : सबको हंसाने वाला आज सबकी आंखें नम कर गया : मनोहर लाल

BY: • LAST UPDATED : September 21, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Raju Srivastav Death) : देश के महान हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav ) के निधन ने सबको झकझोर के रख दिया है। उनके निधन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सबको हंसाने वाला आज सबकी आंखें नम कर गया।

फिल्म जगत का जाना माना चेहरा, मशहूर हास्य कलाकार एवं भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हरियाणा में कहते थे गजोधर भइया

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने वैसे तो काफी उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन राजू को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी।

यह वही शो है जिसमें उन्होंने गजोधर भइया का किरदार निभाया था, जिसके बाद हरियाणा में उन्हें उनके फैंस गजोधर भइया के नाम से भी पुकारने लगे थे। हरियाणा से राजू श्रीवास्तव का विशेष लगाव रहा क्योंकि अक्सर अपनी परफॉर्मेंस में हरियाणा का जिक्र अवश्य करते थे।

यह भी पढ़ें : Comedian Raju Srivastava Passes Away : जिंदगी की जंग हारे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: